CG Axis Bank Fraud:छत्तीसगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी एक सप्ताह से फरार है आरोपी अधिकारी

CG Axis Bank Fraud:कोई जानकारी के लिए बता देते हैं कि छत्तीसगढ़ के डूंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों की एचडी के बिना अनुमति भारी भरकम रकम निकालकर के रोल में बदल दी और फरार हो गए यहां सूत्रों की जानकारी के अनुसार बैंक का के लोन विभाग से जुड़े .

यह भी पढिये:-मसालेदार चटपट्टा पनीर चिली की सब्जी घर पर बनाइए, नाक – मुँह सिकुड़ने वाले भी उंगलियां चाटते रह जायेंगे, ये है बनाने की आसान विधि

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से बिना अनुमति लगभग 80% तक की रकम निकाल करके लोन के रूप में अन्य के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी शुरुआती जांच में आज सामने आया कि करीब 5 करोड रुपए का यहां फर्जीवाड़ा एक सूची समझी साजिश के अंतर्गत अंजाम दिया गया है इस घोटाले में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी राइस मिलर शुद्ध पर रुपए देने वाले और बड़े किसान तक शामिल है जो कि अब इस फरेब का शिकार भी हो चुके हैं.

एक सप्ताह से फरार आरोपी

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की जानकारी के मुताबिक इस अधिकारी ने आर्थिक अपराध किया है और वह पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहा है बैंक का प्रबंध इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगा हुआ है जबकि शहर का व्यापारिक वर्ग दहशत में है कोई भी खुलकर के सामने आकर के बयान देने को तैयार नहीं है .

पुलिस जुटी जांच में

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र सनी मीडिया से बातचीत में यहां कहा के मामले की सूचना मिली है लेकिन कितनी रकम का गठन हुआ है इसका कोई भी आकलन नहीं किया जा रहा है बैंक की तरफ से कोई भी औपचारिक फिर दर्ज नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि एक-दो दिन में पुलिस कार्यवाही करना शुरू कर देंगे

यह भी पढिये:-Love Jihad आरोपी की रिहाई के लिए पीड़िता को धमकाया हाईकोर्ट परिसर में जबरदस्ती करवाए साइन

One thought on “CG Axis Bank Fraud:छत्तीसगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी एक सप्ताह से फरार है आरोपी अधिकारी

Comments are closed.