CG Human Trafficking: मानव तस्करी की साजिश हुई नाकाम दो नन सहित 3 पर मामला दर्ज

CG Human Trafficking: आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रेलवे स्टेशन से आगरा जाने की तैयारी में दो नाम सहित एक युवक को बजरंग दल के लोगों ने पकड़ लिया बताया जा रहा है कि यह दोनों नान के साथ में तीन लड़कियां भी थी और यह नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र की है जो की बजरंग दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह तीनों लड़कियों का मानव तस्करी कर नामांतरण के लिए ले जाने की तैयारी थी दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आज कई घंटो के बाद में यह जीआरपी के दोनों नन प्रीति मेरी वंदना फ्रांसिस एवं युवक सुखमण मांडवी के खिलाफ में भारतीय नई संहिता की धारा 143 के अंतर्गत मामले को दर्ज किया गया और यह लड़कियों को फिलहाल सखी सेंटर ले जाया जा रहा है.

यह भी पढिये:-हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जानिए कहां थी लड़कियों को ले जाने की तैयारी

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जीआरपी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने की ट्रेन पकड़ने नारायणपुर के दो नान प्रीति मेरी एवं वंदन फ्रांसिस सुखमण मांडवी निवासी ग्राम मारकपुर कमलेश्वर यूनिवर्सिटी ओरछा ललित ग्राम जब मुंडा ओरछा एवं सुखमति निवासी पचवारा पहुंचे थे बताया जा रहा है कि बजरंग दल के लोगों को नारायणपुर से भनक लगी थी कि तीनों लड़कियों को बहला फुसला करके नामांतरण करवाने के लिए आगरा ले जाया जा रहा है.

जिसके बाद में सुबह 9:00 से लगभग बजरंग दल के लोग रेलवे स्टेशन दुर्ग पहुंच गए और यहां पर उन्होंने पहले दोनों लड़कियों से जानकारी का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया इसके बाद में जीआरपी की सूचना दी गई जिसमें यहां बताया की जानकारी लगने पर मसीही समुदाय के लोग ही जीआरपी पहुंच गए थे इधर बजरंग दल वह हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी थी .

दो नन सहित तीन पर मामला दर्ज

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार बर्चा ने यहां कहा कि लिखित शिकायत मिली थी कि दोनों एक युवक द्वारा नारायणपुर वह ओरछा से तीन लड़कियों को मानव तस्करी करके आगरा ले जाने की तैयारी थी प्रारंभिक जांच के बाद में दो नान अवन युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के अंतर्गत मामले को दर्ज किया गया लड़कियों को उनके स्वजनों के आते तक सखी सेंटर भेजा गया.

यह शिकायतकर्ता रवि निगम ने यहां कहा है कि बजरंग दल को सूचना मिली थी कि नारायणपुर क्षेत्र की तीन लड़कियों का नामांतरण के लिए पहला फैसला करके आगरा ले जाने की तैयारी है बजरंग दल व मसीही समुदाय के लोग आमने-सामने बापटिस्ट चर्च के अध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि हम यहां पर प्रदर्शन के लिए नहीं आए थे चर्च की बहनों पर आरोप की जानकारी लगने पर हम यहां पहुंचे कुछ लोगों द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर की जीआरपी पर दबाव बनाया जा रहा था हम लोगों को कानून पर विश्वास है मानो तस्करी का आरोप मिथक है हमने न्यायालय में जाएंगे लड़कियों के साजन को कोई आपत्ति नहीं थी उनके चाचा ने आपत्ति की है

यह भी पढिये:-छत्तीसगढ़ की तरक्की में युवाओं की सुनिश्चित हो रही सक्रिय भागीदारी: “CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” से खुलेगा अवसरों का द्वार