सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ के बैछल जिले में रविवार को सीएएफ के जवान ने खाने के दौरान मिर्ची न देने पर साथी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक के दोनों शिष्यों में साध्य धनसी हैं और दूसरे को छुटे निकल गए।
कुसमी सोशल हेल्थ सेंटर में दोनों को भर्ती किया गया है। मामला के सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है।
सीएएफ 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे साथियों पर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर हैरान रह गए जिले में प्लास्टिक ने अजेय को परमाणु बम विस्फोट में डाल दिया।
खाना खाने के विवाद के दौरान
शुरुआती जांच में पता चला कि अजय सिदार खाना खा रहे थे। उसने खाना बनाने वाले युवा से काली मिर्च छीन ली। काली मिर्च देने से मना करने पर दोनों में कहा-सुनी हो गई।
इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने काली मिर्च नहीं देने वाले युवाओं का समर्थन किया तो बहस और बढ़ गई।
तैष में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास रायफल उठा ली और रूपेश पटेल पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
उसने अंबुज शुक्ला के पैरों पर फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया।
एक जवान की मौके पर दूसरे ने रास्ते पर तोड़ा दम
बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया, उसे कुसमी लाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
घायल अंबिकापुर रेफर, एसपी मौके के लिए रवाना
Cg News घटना में गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।