Cg News: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित 5 शिक्षक सस्पेंड, जाने वजह

Cg News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जयरामनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के गायब प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षकों को कलेक्टर अवनीश शरण ने सस्पेंड कर दिया है। एक शिक्षक ने 2 दिन पहले ही फर्जी हाजिरी लगा दी थी। मिड-डे मील में मेन्यू का पालन नहीं हो रहा था। इस पर भी कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

Cg News मिली जानकारी के मुताबिक निलंबन की अनुशंसा जिन शिक्षकों के खिलाफ की गई है, उनमें प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता एलबी मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता एलबी उषा महानंद, व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल है। DPI और संयुक्त संचालक शिक्षा को उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज