Cg News रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां लालपुर स्थित कलर्स मॉल के पास एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
Cg News : फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के लालपुर में स्थित कलर्स मॉल के पास एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में अज्ञात युवती की लाश संदिग्ध हालत मिली है। युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष आंकी गई है। वहीं लाश मिलने की खबर मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्या कर लाश को मलबे में छिपाने का प्रयास करने की आशंका जताई है।