CG News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में खनिज विभाग की टीम पर हमला हो गया। जिसके बाद बलौदा पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। माइनिंग विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आरोपियों के ट्रैक्टर को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा था। घटना रसौटा गांव की है।
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि 29 अगस्त को खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर अपनी टीम के साथ जांच और कार्रवाई के लिए निकले थे। चूंकि बलौदा एरिया में लगातार अवैध खनिज परिवहन की शिकायत मिल रही थी। जांच के दौरान बलौदा-पहरिया मार्ग पर प्रफुल्ल अनंत (निवासी रसौटा) अपने ट्रैक्टर (क्रमांक सीजी 11 एएम 8471) में अवैध गिट्टी बिना रॉयल्टी के परिवहन करता हुआ पाया गया।
Also Read Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी मे लगाएं इन चीजों का भोग, वरना अधूरी रह जाएगी आराधना
उड़नदस्ता टीम के साथ मारपीट
CG News इस बीच जब उड़नदस्ता टीम ने आरोपी को रोका, तो उसने अपनी ट्रैक्टर घर की बाड़ी में ले जाकर खड़ी कर दिया। इसके बाद आरोपी प्रफुल्ल अनंत और उसके भाई प्रज्वलित अनंत ने खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, खनिज सर्वेयर प्रेमदास जाडे और अन्य पर हमला कर दिया। उनके साथ धक्कामुक्की, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों भाइयों ने डंडे से हमला किया, जिससे टीम के सदस्यों को चोट आई है। खनिज विभाग की रिपार्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Pingback: रायगढ़ के डीपापारा मंगलवार के दिन हरितालिका तीज मनाया गया - Raigarh news