Cg News: धमतरी जिले में एक CRPF के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक जवान सुरेश सोनवानी की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के पुलवामा में थी. जो देमार का रहने वाला था, जवान एक महीने की छुट्टी पर घर लौटा था. इसी दौरान सुसाइड किया है.
Read More:क्या बंद हो जाएंगे 10, 20 और 50 के नोट?जाने पूरा मामला
जानकारी से पता चला है कि:-
यह घटना तब हुयी जब CRPF की मां दूसरे गांव गई थी.वह वापस घर लौटी तो देखी की कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों को बुलवाया. उसके बाद लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गये. तभी सब ने देखा की सुरेश कुमार फांसी के फंदे पर लटकता हुआ था। परिजन और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्यूरी भेजा गया।
Read More:एडवांस तरीके से करे अदरक की खेती जिससे आपको होगी बम्फर कमाई