Cg News मुंगेली 4 नवंबर 2024। चलती बोलेरो का टायर ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना मुंगेली के नेशनल हाईवे रायपुर बिलासपुर मार्ग में हुआ है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में बोलेरो का टायर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में बोलेरो सावार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये।
Cg News घटना सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम किरना की बतायी जा रही है। बताया जा है कि सभी बोलेरो सावार हिरमी थाना जिला बलौदा बाजार के रहने वाले है। घटना को लेकर सरगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है ।