Cg News रायपुर:राज्य सरकार ने IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक फेरबदल और बदलाव का दौर चल रहा हैं। पिछले दिनों करीब एक दर्जन भाप्रसे अफसरों का तबादला अन्य विभागों में किया गया था तो वही शासन की तरफ से प्रदेश के 6 वरिष्ठ अफसरों के प्रभार में फेरबदल करते हुए एक नई लिस्ट जारी की गई हैं।
जारी लिस्ट के मुताबिक़ निहारिका बारिक (1997), प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह डॉ. सी. आर. प्रसन्ना (2006) सचिव, सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं सचिव, (CG IAS Latest Transfer List August 2024) गृह एवं जेल विभाग को केवल महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं सचिव, गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
हिमशिखर गुप्ता (2007), सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
आईएएस चंदन कुमार (2011), विशेष सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भा.प्र.से. राजेन्द्र कुमार कटारा (2013), संचालक, राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राज्य साक्षरता मिशन, (CG IAS Latest Transfer List August 2024) मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Cg News इसी तरह आईएएस कुलदीप शर्मा (2014), प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम एवं अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं के पद पर पदस्थ किया गया है।