Cg News छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 6 जिलों बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की मौत हो गई। बालोद में दो जगहों पर 2 किसानों ने दम तोड़ा है। एक के ऊपर गाज गिरने से उसके पास रखा मोबाइल भी ब्लास्ट हो गया। वहीं खैरागढ़ जिले में 15 साल के लड़के की मौत हो गई।
Read more : KTM की लंका लगा देंगी Yamaha की चमचमाती गाडी, लक्ज़री लुक के साथ मिल रहे है दमदार फीचर्स, देखे कीमत
Cg News प्रदेश में 1 जून से अब तक 309 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जबकि इस अवधि में 418.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।