CG News: छत्तीसगढ़ में लकड़ी व्यापारी की बेरहमी से हत्या

CG News दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र के धौराभाठा (परसाही) गांव के पास लकड़ी व्यापारी का शव मिला है। शव की पहचान ईश्वर साहू (36 साल) निवासी अंडा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह परसाही में एक लकड़ी व्यापारी के पास 30 हजार रुपए की वसूली करने आया था। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार सुबह उसका शव खदान के पास पड़ा हुआ मिला है।

छत्तीसगढ़ में लकड़ी व्यापारी की बेरहमी से हत्या:किसी
छत्तीसगढ़ में लकड़ी व्यापारी की बेरहमी से हत्या:किसी

 

उतई थाना प्रभारी ने बताया कि ईश्वर साहू लकड़ी खरीदी और बिक्री करने का काम करता था। उसने उतई के परसाही में एक व्यापारी को लकड़ी दिया था। उसका 30 हजार रुपए उसे लेना था। वही लेने के लिए वह गुरुवार को वहां पहुंचा था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि लकड़ी व्यापारी ने ईश्वर को 30 हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद वह वहां चला गया था। उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसकी हत्या किसने की इन सवालों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। उसके सिर में पीछे से किसी ठोस चीज से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या रुपए के लेन देन को लेकर ही की गई है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों के पता लगा लेगी।

परसाही में है युवक की ससुराल
ईश्वर साहू का परसाही गांव में ही ससुराल है। साथ ही पड़ोसी गांव धौराभाठा उसका मामा घर है। पुलिस वहां भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें Income Tax Rule: इनकम टैक्स विभाग ने इस बड़े नियम में किया बदलाव…

 

CG News उधर, अंडा थाना अंतर्गत रूदा (खाड़ा) गांव में 12 साल के बच्चे की हत्या मामले में भी पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी। पता चला है कि इस हत्याकांड में आरोपी कोई और नहीं बच्चे के मोहल्ले के ही हैं। हत्याकांड में महिला और पुरुष शामिल हैं। हत्या की वारदात को पुरुष ने अंजाम दिया है।

 

खबरें और भी हैं…

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज