Cg News: छत्तीसगढ़ में शिवनाथ नदी का रौद्र रूप देख प्रशासन अलर्ट…बाढ़ बनी आफत

Cg News राजनांदगांव सहित मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी (एमएमए) और खैरागढ़-छुईखदान- गंडई (केसीजी) जिले में करीब 40-50 गांव के लगभग 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ में फंसे कई लोगों को जिला व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया।

Cg News वहीं राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से 1.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दुर्ग की शिवनाथ नदी उफान पर है। एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया। (CG Flood Video) प्रशासन राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से कर रहा है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज