Cg News: छत्तीसगढ़ मे मलेरिया-डायरिया से 13 दिन में 9 आदिवासियों की मौत

Cg News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम डूमरडीह में उल्टी-दस्त से पीड़ित एक पहाड़ी कोरवा बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की उम्र 12 साल थी। दो दिन पहले इसी ब्लॉक के ग्राम गुरमा में 15 साल की लड़की की मौत हुई थी। लोगों के मुताबिक डायरिया की चपेट में कई लोग आ गए हैं। प्रदेश में बीते 13 दिनों में मलेरिया-डायरिया से 9 आदिवासियों की मौत हुई है।

मृतिका मंगला के चाचा सुखु राम ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मंगला की तबीयत खराब थी। पीड़ित परिवार पहाड़ में निवास करता है। तबीयत खराब होने के बाद उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल ले जाया रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

गांव और बस्ती में कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित

बताया जा रहा है कि आसपास गांव और बस्ती में कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है। ग्रामीण देवना राम पहाड़ी कोरवा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण गांव के अलावा आसपास और गांव में महामारी फैली हुई है उल्टी-दस्त और पेट दर्द से लोग परेशान है।

Read more : फिल्म कल्कि 2898 AD की ताबड़तोड़ कमाई देख हैरान हुए BIG B,देखे फिल्म

अभी तक नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

आस-पास कोई अस्पताल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसकी सूचना मितानिन को भी दे दी गई है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा है।

परिजनों का बयान दर्ज कराया गया

Cg News जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। बताया गया कि उल्टी दस्तक के कारण मौत हुई है। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया जा रहा था।

Scroll to Top