Cg News: छत्तीसगढ़ मे वाहन की टक्कर से 18 गायों की मौत, सड़क पर दिखीं सिर्फ लाशें ही लाशें

Cg News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग के हिस्सों में यह देखा जा रहा है कि पशुपालक अपने मवेशियों को खुले में छोड़ देते हैं। ये मवेशियां सड़कों पर इधर-उधर विचरण करती रहती है। इससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। मवेशियों के साथ-साथ आम लोगों की जान भी जा रही है। इसी बीच अब बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माणाधीन हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने 18 से अधिक गोवंशों को कुचलकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Cg News मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्रीघाट-कोरबा बाईपास हाइवे का है। एरमसाही गांव के पास सुबह एक अज्ञात वाहन गोवंशों को कुचलकर फरार हो गया। हादसे में 18 गायों की मौत हो गई। ग्रामीण और गौ सेवक मौके पर पहुंचे। इसके बाद मस्तूरी पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज