Cg News: छात्राओं से अश्लीलता और बैड टच के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

CG News भिलाई के शांति नगर में संचालित सेंट जेवियर स्कूल की 5 छात्राओं ने वहां के प्रिसिंपल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि फादर उन्हें अकेले में बुलाते हैं। उन्हें गलत जगह टच करते हैं। किस करते हैं और गंदी बातें करते हैं। सुपेला पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल के आनंद को हिरासत में ले लिया है।

 

Cg News: छात्राओं से अश्लीलता और बैड टच के आरोप में  स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार
Cg News: छात्राओं से अश्लीलता और बैड टच के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

 

भिलाई के शांति नगर में संचालित सेंट जेवियर स्कूल की 5 छात्राओं ने वहां के प्रिसिंपल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि फादर उन्हें अकेले में बुलाते हैं। उन्हें गलत जगह टच करते हैं। किस करते हैं और गंदी बातें करते हैं। सुपेला पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल के आनंद को हिरासत में ले लिया है।

 

स्कूल में 10वीं, 11वीं और 12वीं पढ़ने वाली 5 छात्राओं ने दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी और वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत की है। छात्राओं ने शिकायत में बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल कंबंन आनंद कुमार का रवैया लड़कियों के प्रति अच्छा नहीं है। वो लड़कियों के साथ बेड टच करता है। किसी न किसी बहाने छात्राओं को प्रिसिंपल ऑफिस बुलाते हैं। गंदी बातें करते हैं। कहते हैं कि उनकी कोई गर्लफ्रैंड नहीं है।

 

छात्राओं के मुताबिक प्रिंसिपल कहता है कि आप लोगों को देखना अच्छा लगता है। किस करना अच्छा लगता है। जब लड़कियां इसका विरोध करती हैं तो वो कहता है वो उनका भाई और पिता जैसा है। ऐसा कहते हुए करीब आता है और गले और अन्य जगहों पर किस करता है। मना करने के बाद भी अश्लील बातें करता है। इसकी शिकायत स्कूल के टीचर्स से करने पर वो लोग धमकी देते हैं। कहते हैं ये बात अपने घर या किसी और को बताया तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा।

लड़कियों के टॉयलेट में करता है ताक-झांक

लड़कियों का आरोप है कि प्रिंसिपल की हरकत यही नहीं खत्म होती है। वह लड़कियों के टॉयलेट के बाहर खड़ा हो जाता है। दरवाजे से अंदर झांकता है। जब स्कूल की छुट्टी होती है तो उन लड़कियों को अलग-अलग बहाने से रोक लेता है। शाम को अपने घर भी बुलाता है। कुछ लड़कियां इतना दबाव में आ गई कि वो उसके घर भी जा चुकी हैं। एक 10वीं की लड़की को उसने घर बुलाया था। उसके बाद से वो लड़की बिल्कुल चुप और गुमसुम रहने लगी। वह किसी से बात तक नहीं करती है।

 

Also Read Fuel Price: महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, तेल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात

 

स्कूल मैनेजमेंट भी दबा चुक है मामला

CG News छात्राओं का आरोप है कि इसकी शिकायत स्कूल के मैनेजमेंट स्तर पर की जा चुकी है। शिकायत के बाद एक हाई कमेटी बैठक बुलाई गई और उसके बाद मामले को दबा दिया गया। मीटिंग के बाद प्रिंसिपल की हरकतें और बढ़ गईं। वह छोटी क्लास की बच्चियों को भी गलत तरीके से छूने और किस करने लगा। छात्राओं ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुपेला पुलिस ने आरोपी प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज