Cg News: जादू – टोना के शक में बेटे और बहू की पिटाई ; ऐसे हरकत में आई पुलिस, मामले की शुरू हुई जांच

Cg News:  छत्तीसगढ़ में इन दिनों जादू टोना का मामला सुनने को बहुत मिल रहा है। इसी बीच कवर्धा में जादू टोना के शक पर एक सास और ससुर ने परिजनों के साथ मिलकर अपने ही बहू और बेटे की लाठी और डंडे से की थी पिटाई. पिटाई की वजह से महिला का पैर फैक्चर हो गया. इसके अलावा  पति को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है सूचना के बाद पुलिस नमौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जाने आखिर क्या है पूरा मामला।

Read more:अगर आप भी हो डायबिटीज के से परेशान तो आपके लिए घरेलू रामबाण इलाज,जाने

जाने पूरा मामला :- 

यह पूरा मामला कवर्धा जिले का है. जहाँ सास ससुर ने मिलकर अपने बेटे और बहू की पिटाई जादू टोना के शक के आधार पर की थी. जिसकी वजह से पति- पत्नि बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया,

Read more:राज्यपाल श्री रमेन डेका से भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त ने सौजन्य भेंट की

Cg News: मामले की इस हरकत में आई पुलिस ने पीड़ितों से बयान लेने जिला अस्पताल पहुंची, साथ ही साथ टीम जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।

Scroll to Top