Cg News छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से नक्सली का शव, हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, जवानों को सूचना मिली थी कि तुमारगट्टा, सिंगावरम के जंगलों में जगरगुंडा एरिया कमेटी के माओवादियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर 19 जुलाई की रात सुकमा से DRG जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे बढ़ते मलेरिया और डायरिया को लेकर हाई अलर्ट जारी
जवाबी कार्रवाई में नक्सली को मार गिराया
शनिवार सुबह जवान जब नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया। दोनों तरफ से 20 से 25 मिनट तक गोलीबारी हुई।
नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले
Cg News जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। फायरिंग रुकने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके से मारे गए नक्सली का शव समेत हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि, नक्सली की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।