Cg News: बीजापुर में मानसून की के साथ ही मलेरिया ने दी दस्तक 2 बच्चों की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने 2 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की है जिसमें 2071 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्यादातर केस नक्सल प्रभावित इलाकों इलाकों से मिल रहे हैँ ।
**कलेक्टर के निर्देशानुसार **
मेडिकल टीम तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जांच और उपचार में जुटी हुई है। नदी-नाले पैदल और नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य अमला पूरे जिले में सभी इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
Read more:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले के कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए जारी किये आदेश, जाने क्या है??!
“”मलेरियारोधी अभियान के तहत””
Cg News : स्कूल व आवासीय आश्रम और ग्रामीण इलाकों में जांच कर 2 लाख 20 हज़ार 14 सैंपल लिया है। जिसमें 2071 केस पॉजिटिव हैँ। इनमें 1090 स्कूली व आवासीय विद्यालय के बच्चे व 981 ग्रामीण शामिल हैँ।