CG News: रायपुर की खारून नदी में डूबे 2 दोस्त

CG News रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया। खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिग में से 1 की मौत की खबर है। सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए। इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका। जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। पिछले साल भी यहां युवकों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ है।

टिकरापारा, संतोषी नगर और बोरियाखुर्द के रहने वाले 6 दोस्त अंकित गुप्ता, करण साहू, कुणाल चंद्राकर, कृष पांडे (16), कुणाल नगरची (17) और अर्जुन साहू रविवार को नदी किनारे गए थे। कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास खारून नदी के किनारे पर जा पहुंचे। वहां सभी मस्ती कर रहे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कृष और कुणाल ने सभी से पानी में उतरने को कहा। सब डरे तो दोनों ने कहा कि कुछ नहीं होगा।

रायपुर की खारून नदी में डूबे 2 दोस्त:12 घंटे बाद एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी; मस्ती करने पहुंचे थे 6 नाबालिग

रायपुर2 घंटे पहले

 

रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया। खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिग में से 1 की मौत की खबर है। सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए। इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका। जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। पिछले साल भी यहां युवकों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ है।

 

टिकरापारा, संतोषी नगर और बोरियाखुर्द के रहने वाले 6 दोस्त अंकित गुप्ता, करण साहू, कुणाल चंद्राकर, कृष पांडे (16), कुणाल नगरची (17) और अर्जुन साहू रविवार को नदी किनारे गए थे। कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास खारून नदी के किनारे पर जा पहुंचे। वहां सभी मस्ती कर रहे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कृष और कुणाल ने सभी से पानी में उतरने को कहा। सब डरे तो दोनों ने कहा कि कुछ नहीं होगा।

 

कृणाल का पता नहीं चला।

कृणाल का पता नहीं चला।

तैरने की कोशिश में लहरों ने चपेट में लिया

 

पुलिस ने बताया कि बोरियाखुर्द निवासी कृष और संतोषी नगर निवासी कुणाल तैरने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ गए और लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जब दोनों नजर नहीं आए तो उन बाकी साथी चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद युवकों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। नदी का यह हिस्सा आगे जाकर महादेव घाट में मिलता है। डीडी नगर थाने की टीम को भी अलर्ट किया गया।

 

कृष की लाश मिली है।

कृष की लाश मिली है।

महादेव घाट के पास मिला बहता हुआ शव

 

काफी तलाश के बावजूद बच्चों का पता नहीं चला। शाम होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। इसके बाद अगले दिन सुबह से फिर तलाश शुरू की गई, तो कृष पांडे का शव बहता हुआ महादेव घाट के पास दिखा। जबकि कुणाल का अभी तक पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम महादेव घाट और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से लगे घाट पर भी जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। एक दो बच्चों के घर वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

प्रदेश में 48 घंटे में डूबकर 11 की मौत

CG News: रायपुर की खारून नदी में डूबे 2 दोस्त
CG News: रायपुर की खारून नदी में डूबे 2 दोस्त

छत्तीसगढ़ में नदी-नालों में उफान के चलते लगातार हादसे जारी हैं। इसमें लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसके चलते प्रदेश में 48 घंटे के दौरान 3 अलग-अलग हादसों में 12 लोग डूब गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के सदस्य तक शामिल हैं।

Also Read Reliance 2022: जानिए JIO 5g का Launch Date

CG News गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई। 16 साल की चांदनी, 12 साल का सुधाकर और 8 साल की बेटी भगवती नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए डूबने से इनकी मौत हो गई।

1 thought on “CG News: रायपुर की खारून नदी में डूबे 2 दोस्त”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज