CG News: CM भूपेश के निर्देश के बाद एक्शन जारी

CG News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन सट्‌टे पर लगातार कार्रवाई जारी है। रायपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच सोमवार को भी कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि राजधानी के फार्म हाउस में क्रिकेट मैच में कुछ लोग दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी और 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि तिल्दा इलाके के एक फार्म हाउस में ऋषभ पोपटानी सट्‌टा खिलवा रहा है। इसी आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 6 लोगों को पकड़ा गया है। यहां लंबे समय से ये कारोबार चल रहा था। पुलिस ने यहां से ऋषभ पोपटानी, पीयूष वाधवानी, नीरज लेखवानी, आकाश कुमार सोनी, राजेश सोनी और गोपी मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है।

 

Also Read Ekaurtadka breaking: ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी की दबिश

 

CG News पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर जब्त किया है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा जिस-जिस बैंक खाता में ऑनलाइन पैसा लिया जाता था, उसे खाते को ही सीज कर दिया गया है। कुल मिलाकर 11 लाख से ज्यादा की राशि जब्त की गई है।आरोपियों के बैंक खाते को चेक करने पर अब तक आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा भी पुलिस को मिला है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज