Cg News रायपुर: नए महीने सितंबर की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। देश की ऑयल कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।आज से देश में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए महंगा मिलेगा। राहत की बात यह है कि यह घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलों वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
Cg News बात करें छत्तीसगढ़ की तो इस बढ़ोत्तरी का असर प्रदेश के जिलों में भी देखने को मिला हैं। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां भी कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमत में 38 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसके साथ ही अब मौजूदा कीमत 1898.50 रुपये जा पहुंची हैं। इसी तरह राज्य के दुसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में यह कीमत 1937.50 जबकि दुर्ग में 1900.00 हो चुकी हैं। देखें जिलेवार कॉमर्शियल सिलेंडर की वर्तमान कीमत