CG राजिम: करंट लगने से ठेकेदार की मौत, 25 दिन बाद होनी थी शादी

CG राजिम: शाम को काम करवाने के बाद उसने जब सामान इक्ट्ठा करना शुरू किया था। उसी दौरान ये हादसा हो गया। श्याम कार्तिक साहू की सगाई 13 मार्च को हो चुकी थी। 25 दिन बाद 3 मई को उसकी शादी राजिम में होने वाली थी।

दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ में एक घर में काम करवा रहे ठेकेदार की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसका काम खत्म हो गया था और अपना सामान जमा कर रहा था। इसी दौरान वह छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। उसको करंट इतनी तेज लगा कि वह छत से गिर पड़ा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सामान समेटने के दौरान हुआ हादसा

मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है यहां रभट्ठी निवासी श्याम कार्तिक साहू (26) पेशे से ठेकेदार था। वह मकान निर्माण करवाता था। गुरुवार को भी वह कुरूद के धोबनी तालाब वार्ड में मकान बनाने का काम करवा रहा था। शाम को काम करवाने के बाद उसने जब सामान इक्ट्ठा करना शुरू किया था। उसी दौरान ये हादसा हो गया।

शादी की तैयारियां चल रही थीं

हादसा होने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि श्याम कार्तिक साहू की सगाई 13 मार्च को हो चुकी थी। 25 दिन बाद 3 मई को उसकी शादी राजिम में होने वाली थी। घर में तैयारियां चल रही थीं।

घर में पसरा मातम

घटना के बाद से ही घर में मातम पसर गया है। शाम होने के कारण गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था। जिसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और परिजनों को उसका शव सौंपा दिया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज