Chhattisgarh Conversion Case: आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आदिवासी होती होगी ममता तारण के लिए तस्करी के आरोप में सुखमण मंडली को गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि उसने नामांतरण को लेकर के कई बड़े कुलसी किया यहां ईसाई मिशनरियों के लिए एजेंट का काम करता है जांच में यहां खुलासा हुआ की छुड़ाई गई थी नहीं होती हूं में से कमलेश्वरी के कुकड़ा छोड़ गांव की पड़ताल में सुखमन की बहन सुखमनी का नाम भी सामने आया है वह नारायणपुर के चर्च में नौकरी करती है और युवती को नौकरी का ज्यादा देकर के मंत्रतरण करने में सहायता करती है.
यह भी पढिये:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से lकवर्धा के लिए रवाना
जानिए कैसे वह खुलासा
बजरंग दल की सक्रियता के सुखमण के साथ ममता तरण कि आरोपी दोनों वंदना फ्रांसिस और प्रीति मेरी को गिरफ्तार किया गया तीनों फिलहाल रायपुर जेल में है रेलवे पुलिस ने पुष्टि की है कि सुखमण नारायणपुर के चर्च का एजेंट और उसकी बहन भी लंबे समय से इस कार्य में जोड़ी है उसे ताजमहल हुए यह खुला से भाई बहन का आदिवासी ही होती हो.
युवकों को महिलाओं का मंत्रतरंग कर चुके हैं सुखमणि स्वीकार किया है कि वह तीनों यूतियों को आगरा के मिशन अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने के बहाने ले जा रहे थे यूतियों के परिजन को भरोसा दिलाया कि हर महीने वेतन आपके हाथ में मिलेगा लालच में आकर के परिवार वालों ने अनुमति दे दी और इससे पहले भी इन यूट्यूब को भोपाल लखनऊ और आगरा में ले जाया जा चुका था.
लुभाने वादे और मिशनरियों का नेटवर्क
सुखमण की जानकारी के मुताबिक नारायणपुर और ओरछा में 6 से ज्यादा चर्चा है मिशनरी संस्थाएं मुक्त चिकित्सा शिक्षा नौकरी और पैसों का सदस्य देकर के लोगों का मंत्र तारीख कर रही है और हर रविवार को चर्चा में प्रार्थना कराई जाती है .
जानिए पुलिस का बयान
श्वेता सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी नहीं है कहां है कि मतांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सुखमण मांडवी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिसके बाद में मामले में कुछ और संदिग्धों के नाम सामने आए हैं जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
यह भी पढिये:-छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय