Chhattisgarh Weather Alert:आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां छत्तीसगढ़ में प्रदेश के 30 जुलाई तक के कई स्थानों पर माध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दे दी गई है बताया जा रहा है कि एक दो जगह पर वज्रपात के साथ में तेज बारिश भी हो सकती है रायपुर में 28 जुलाई को आसमान आमतौर पर मेघ रहेगा और बारिश की संभावना बनी हुई है . रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 सितंबर 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 0.9 डिग्री कम था जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा और दुर्गा में अधिकतम 30.6 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री तापमान को रिकॉर्ड किया गया जो कि पूरे प्रदेश में सबसे चरण पर रहा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की गई है कि दो दिनों में मेघ गर्चन और वज्रपात के साथ में भारी बरसात की स्थिति बनी रहेगी कई लाखों में जल भरा और बाढ़ का खतरा भी बन सकता है .
यह भी पढिये:-टाटा की सबसे पावरफुल SUV Tata Harrier EV की बढ़ी बहुत ज्यादा डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा इतने दिन इंतज़ार
बारिश के प्रमुख आंकड़े
भानु प्रतापपुर में 100 मिलीमीटर बड़े चमेली में बचेली में 90 मिली मीटर खडगांव सहित अन्य क्षेत्रों में 60 मिली मीटर और इसके अलावा बस्तर सरगुजा और दुर्गा संभागों में बादलछाई रहेगी कई लाखों में चल भराव की स्थिति भी बनी रहेगी.
यह सिस्टम हुआ एक्टिव
छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर बना हुआ है जिसकी पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश की तरफ जाने की संभावना है मानसून द्कारोणी समुद्र तल पर अनूपगढ़ जरूर ग्वालियर रीवा केंद्र पुरुलिया कांटेक्ट होते हुए दक्षिण पूर्व में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक के फैली हुई है.
29 से 30 जुलाई को संभावना
सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य भारी से आधारित चमक के साथ में चीते बढ़ाने की संभावना है एक दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी असर है
यह भी पढिये:-छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय