Cirkus रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) 23 दिसंबर यानी बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में रणवीर ने पहली बार डबल रोल निभाया है. हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने क्रिटिक्स को इम्प्रेस नहीं किया. इसके बाद भी शुक्रवार को सर्कस ने करीब 7.5 करोड़ की ओपनिंग की. ये कहना गलत नहीं है कि रोहित शेट्टी की फिल्म से इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद थी. फिल्म में वरुण शर्मा भी डबल रोल में हैं. रणवीर और वरुण शर्मा के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे कई शानदार कलाकार हैं. रोहित शेट्टी की ये फिल्म शेक्सपियर के क्लासिक प्ले द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बेस्ड है.
इतनी हुई पहले दिन कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सर्कस’ ने ओपनिंग डे पर कुल 7-7.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. फिल्म ने मुंबई में भी खराब प्रदर्शन किया, क्योंकि वहां से लगभग 5 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन मुंबई से रणवीर सिंह की फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ ही कमाए. खैर, रोहित शेट्टी इससे पहले ‘गोलमाल’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी शानदार कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. रोहित ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि- यह उन सभी के लिए है जो मेरी फिल्मों को पसंद करते हैं. मुझे यकीन है कि लोग सर्कस को पसंद करेंगे क्योंकि ये फिल्म मैंने देखी है.’
नहीं चला रणवीर का जादू
Cirkus रणवीर सिंह की ये तीसरी फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इससे पहले उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भी टिकट काउंटरों पर औंधे मुंह गिरी थी. वहीं, इस साल की शुरूआत में रणवीर की स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 109 करोड़ की ही कमाई की थी. खैर, इन सबके अलावा बात करें रणवीर की बाकी फिल्मों की तो जल्द ही वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ दिखाई देंगे.