Corona Update: देश में 31 महीने बाद सामने आए सबसे कम कोरोना केस…

Corona Update India: कोरोना के मामले दूसरे देशों में भले ही बढ़ रहे हों लेकिन भारत में महामारी की चाल धीमी पड़ चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक मंगलवार को बीते 24 घंटों में देश में 625 कोविड-19 के मामले सामने आए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 9 अप्रैल, 2020 के बाद इतने कम केस सामने आए हैं. वहीं, 2020 के बाद से इस तरह के पहले उदाहरण में 24 घंटे की अवधि में कोई मौत नहीं हुई. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए देश में संक्रमण की संख्या 4,46,62,141 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 14,021 हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 5,30,509 बनी हुई है.

9 अप्रैल, 2020 को एक दिन में कुल 540 नए मामले सामने आए थे. मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना में देश में पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति भारत में कोरोना वायरस का पहला शिकार हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है.

बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,17,611 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

 

Also Read Bank Strike: 19 नवंबर को बैंक हड़ताल, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित…

Corona Update Indiaभारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया. भारत ने 4 मई को 2 करोड़, पिछले साल 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ मामलों को पार कर लिया

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज