Coronavirus को लेकर PM मोदी ने देशवासियों को किया आगाह….

PM Modi on Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (25 दिसंबर) मन की बात कार्यक्रम के 96वें एपिसोड को संबोधित किया और कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए देशवासियों को सावधान रहने की हिदायत दी. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखने की अपील की. बता दें कि चीन और अमेरिका समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है.

कोरोना को लेकर PM मोदी ने देशवासियों को किया आगाह

मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रूकावट भी नहीं पड़ेगी.’

समाप्त होने के कगार पर कालाजार: पीएम मोदी

मन की बात (Mann ki Baat) को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आज ‘मन की बात’ के श्रोताओं को मैं एक और चुनौती के बारे में बताना चाहता हूं, जो अब समाप्त होने की कगार पर है. ये चुनौती, ये बीमारी है -‘कालाजार’. सबके प्रयास से ‘कालाजार’ नाम की ये बीमारी अब तेजी से समाप्त होती जा रही है.’

 

Also Read IND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया….

 

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3424

PM Modi on Coronavirus केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) 227 नए मरीज सामने आए है, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3424 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और देश कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 0.18% है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज