CPSE कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू होंगी नई दरें…

जुलाई का महीना लगते ही सरकारी कर्मचारी (Government employee) महंगाई भत्ते में बढोतरी का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। इनमें से कई कर्मचारियों का इंतजार सरकार ने खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE) के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। इनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। डीए में यह बढ़ोतरी (DA Hike) उन कर्मचारियों के लिए हुई है जो 1992 पे स्केल के औद्योगिक महंगाई भत्ता (IDA) पैटर्न के तहत आते हैं।

जिन सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 3500 रुपये महीने है, उन्हें एक जुलाई से वेतन का 701.9% डीए मिलेगा। यह करीब 15,428 रुपये होगा। वहीं, 3500 रुपये से अधिक और 6500 रुपये तक की बेसिक सैलरी वालों को वेतन का 526.4% और न्यूनतम 24,567 रुपये डीए मिलेगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी प्रति माह 6500 रुपये से अधिक और 9500 रुपये तक है, उनको 421.1% (न्यूनतम 34,216 रुपये) डीए मिलेगा। जबकि 9500 रुपये से अधिक बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 351% या न्यूनतम 40,005 रुपये डीए मिलेगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज