आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को भुगतान की काफी सुविधा मिलती है और लोग आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड में लोगों को कुछ अमाउंट की लिमिट मिल जाती है, जिन्हें वो खर्च कर सकते हैं और बाद में उसका बिल भर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए लोगों को थोड़ा समय भी दिया जाता है. अगर निर्धारित समय के भीतर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया जाता है तो लोगों पर चार्ज भी लगता है.
क्रेडिट कार्ड
अगर समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा गया तो पेनेल्टी भी लगती है और इस पेनेल्टी का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड के चार्ज आदि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए 20 दिन से 50 दिन का टाइम देते हैं. इस अवधि में अगर क्रेडिट कार्ड का बिल भरा जाता है तो पेनेल्टी से बचा जा सकता है. लेकिन अगर इस अवधि में भी पेमेंट नहीं किया गया तो चार्ज लगता है और ब्याज भी बढ़ता जाता है