Crime News: प्रेम-प्रसंग में विवाद के चलते पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या, बचपन के दोस्त ने ही मारा चाकू थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंद्री स्थित गिट्टी खदान में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक दिनेश मानिकपुरी के ही दो बचपन के दोस्त साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर पानी से भरे गड्ढे (डबरी) में फेंक दिया था।
यह भी पढ़े: CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को और किसानों को मिलेगा साय कैबिनेट बैठक में बड़ा तोहफा
attack with a sharp weapon
धारदार हथियार से हमला घटना 24 जुलाई की है जब राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री स्थित गिट्टी खदान के पास पानी से भरी डबरी में बोरी में दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (20 वर्ष) सड़ी-गली हालत में लाश मिली। शव की हालत बेहद खराब थी और धारदार हथियार से हमले के चलते उसके शरीर के अंग बाहर आ चुके थे। सिर और चेहरे पर पत्थर से हमला कर पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मंदिर हसौद थाने में 23 जुलाई को दिनेश के स्वजन ने गुम इंसान की शिकायत दर्ज करवाई थी। दिनेश मानिकपुरी 20 जुलाई से गायब था। और उसी दिन उसकी हत्या की गई थी।
Such an open case
ऐसे खुला मामला पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मृतक के स्वजन और गांववालों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि दिनेश मानिकपुरी को आखिरी बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा पर देखा गया था। 20 जुलाई को घटना वाले दिन तीनों गिट्टी खदान के पास बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान गांव की एक युवती से प्रेम संबंध को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान दोनों आरोपितों ने पास रखे चाकू से दिनेश के गले और पेट पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पत्थर से चेहरा कुचलकर शव को बोरी में भरकर पानी से भरी डबरी में फेंक दिया गया।
was beaten up by telling a lie
झूठ बोलकर करवाई थी पिटाई जानकारी के अनुसार दिनेश मानिकपुरी ने अपने दोस्त साहेब दास मानिकपुरी की झूठ बोलकर पिटाई करवा दी थी। अपनी महिला मित्र को साहेब की गर्लफ्रेंड बता दिया था, जिसके बाद साहेब की युवती के स्वजन ने पिटाई कर दी थी, इसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। उसी बात पर घटना दिनांक को बहस हुई तो साहेब ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी।