Cyber Fraud: राजधानी के एक कारोबारी से बुधवार को 71 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। कारोबारी ने अपने मोबाइल से टाटा स्काई रिचार्ज किया था। इस प्रक्रिया में उनके खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ। उन्होंने कस्टमर केयर में फोन कर इसकी शिकायत की। फोन रिसीव करने वाले ने उन्हें पैसा वापस लेने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा। उन्होंने एप डाउनलोड किया। उसके बाद अलग-अलग किश्त में उनके खाते से पैसे निकल गए। मोबाइल पर मैसेज देखकर कारोबारी ने पुलिस में शिकयत
पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है। कारोबारी के. विष्णुकांत दलदल सिवनी में रहते हैं। उन्होंने बुधवार को टाटा स्काई में 200 रुपए अपने मोबाइल से रिचार्ज किया। खाते से पैसा कट गए। मोबाइल पर इसका मैसेज आया लेकिन लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्होंने इसका कारण जानने के लिए इंटरनेट से ई-वॉलेट का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और उसमें फोन किया।
Also Read: Renault launch: Renault 3 नई सस्ती कारें कर राहा Launch, जानिए कैसा है Feature !
नंबर फर्जी था। ठगों ने उसमें अपलोड कर दिया था। कारोबारी ने जब कॉल किया तो ठग फोन रिसीव किया। कुछ आैपचारिक सवाल जवाब के बाद उसने पैसा वापसी का झांसा दिया। इसके लिए ठग ने एक लिंक भेजा। उसे क्लिक करते ही एनीडेस्क एप डाउनलोड हो गया। उसके बाद उन्होंने उसमें मांगी जानकारी अपलोड की। फिर उनके खाते से अलग-अलग किश्त में 71 हजार रुपए निकाल लिए गए।
Pingback: नौसेना को मिला INS विक्रांत, PM बोले-नौसेना को मिला नया ध्वज - INS Vikrant
Pingback: नौसेना को मिला INS विक्रांत, PM बोले - INS Vikrant