Disha Vakani: Taarak Mehta के सेट पर दया बैन की होगी वापसी? एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा…

Disha Vakani तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी समय से दयाबेन उर्फ दिशा वकानी गायब हैं। दिशा ने साल 2018 में मौटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद वो शो पर वापस ही नहीं आईं। बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान आया था कि वो काफी समय से एक्ट्रेस को शो पर वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

शोशा को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने दया बेन की दोबारा से शो पर वापसी को लेकर कई बातें बोली हैं। उन्होंने कहा कि आईकॉनिक कैरेक्टर का लौटना जरूरी है। एक्टर ने कहा कि बहुत बार इस मामले में उनकी तरफ से देरी हुई है।

क्या होगी शो में दयाबेन की वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने बताया, “दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें नहीं हो पाती हैं और इसमें देरी हो जाती है। कई बार कहानी लंबी हो जाती है। 2024 में चुनाव थे, आईपीएल था और फिर विश्व कप के मैच थे, बारिश का मौसम था। इन्हीं वजहों से इसमें देरी हुई है।”

क्या शो में वापसी करेंगी दिशा वकानी
Disha Vakaniमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान असित ने कहा, ‘दिशा वकानी इस समय अपने दोनों बच्चों के साथ व्यस्त हैं। मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती हैं। उसके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह है। आज भी, हमारा उसके परिवार से बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उसके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं। आपने 17 साल तक एक साथ काम किया, और यह आपका विस्तारित परिवार बन गया। मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएगी। अगर वह आती है, तो यह अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती है, तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन को लाना होगा।”

Scroll to Top