Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में दो बार कांपी धरती….

Earthquake in North East: इस वक्त अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से बड़ी खबर आ रही है. अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई. उत्तर-पूर्व के इस राज्य में सुबह जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड मापी गई है. नॉर्थ-ईस्ट के कई इलाकों में लोगों ने भूकंप की हलचल को महसूस किया है.

दो बार आया भूकंप

अरुणाचल प्रदेश से आई जानकारी के मुताबिक यहां थोड़ी-थोड़ी देर में यानी बैक टू बैक भूकंप के दो बार भूकंप आने से धरती हिली है. हालांकि भूकंप की वजह से कोई बड़े नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

पहला झटका
M: 5.7 तीव्रता का भूकंप
Date: 10/11/2022
Time: 10:31:07 IST
Lat: 28.39 N
Long: 94.42 E
Depth: 10 Km
Region: West Siang, Arunachal Pradesh

दूसरा झटका
M: 3.5 तीव्रता का भूकंप
Date: 10/11/2022
Time: 10:59:43 IST
Lat: 28.70 N
Long: 94.05 E
Depth: 10 Km
Region: West Siang, Arunachal Pradesh

बता दें कि अब से कुछ देर पहले भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया. आपको बताते चलें कि जैसे ही धरती हिली, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप का लगाया गया था अनुमान

गौरतलब है कि बुधवार तड़के देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में देर रात आए भूकंप के झटकों के बाद, हिमालय क्षेत्र में एक और बड़ा भूकंप आने की संभावना जताई गई थी.

वैज्ञानिकों ने लगाया पूर्वानुमान

हिमालय क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना के बावजूद इसका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता और इसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने इससे डरने की बजाय उसका सामना करने के लिए पुख्ता तैयारियों पर जोर दिया है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

Earthquake in North East भूवैज्ञानिक डा. अजय पॉल के मुताबिक हिमालय के नीचे विकृति उर्जा के इकटठा होते रहने के कारण भूकंप का आना एक सामान्य और निंरतर चलने वाली प्रक्रिया है. दरअसल पूरा हिमालय क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है और यहां एक बड़ा बहुत बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना हमेशा बनी रहती है. उन्होंने ये भी कहा, ‘भूकंप आने का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. यह कोई नहीं जानता कि कब ऐसा होगा. यह अगले क्षण भी हो सकता है, एक महीने बाद भी हो सकता है या सौ साल बाद भी हो सकता है