Kedarnath News: नई दिल्लीः उतराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चीरबासा के पास पहाड़ी से मिट्टी व भारी पत्थर आने तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो घई। वहीं कई यात्री इसके मलबे में दबे गए हैं। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से कई यात्री दब गए हैं।
Kedarnath News मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 08 घायलों को निकाल लिया है। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों के शवों को SDRF की टीम ने जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया। वहीं मौके पर अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।