Ekaurtadka Breaking: गोवा के समंदर में मिग-29K क्रैश

MIG 29K: गोवा से बड़ी खबर है. गोवा के समंदर में भारतीय नौसेना का मिग-29K लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए विमान में सवार पायलट सुरक्षित है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भारतीय नौसेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा के समुद्र के ऊपर एक नियमित उड़ान पर एक मिग 29K में बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया. उन्हें सर्च और रेस्क्यू के दौरान खोज लिया गया है. पायलट खतरे से बाहर हैं. इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है.

गोवा के समंदर में मिग-29K क्रैश, पायलट सुरक्षित
गोवा के समंदर में मिग-29K क्रैश, पायलट सुरक्षित

 

सिर्फ भारतीय नौसेना करती है MiG-29K का इस्तेमाल दुनिया में सिर्फ भारतीय नौसेना ही मिग-29के लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करती है. भारत को ये विमान रूस के युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव रूस से मिला है. इस विमान को भारत में INS विक्रमादित्य के नाम से पहचाना जाता है. मिग-29K का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. भारतीय नौसेना अब एयरक्रॉफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य से ऑपरेट करने के लिए 25-26 विदेशी लड़ाकू विमानों की खरीद पर विचार कर रही है. यह युद्धपोत हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नौसेना में शामिल हुआ है.

 

Also Read Gold Price Today: सोना रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के द ये हुआ आज का रेट

 

MIG 29K आपको बात दें कि मिग-29 को गोवा में नौसेना बेस आईएनएस हंसा पर तैनात किया गया है. साल 2020 में भारतीय नौसेना के पायलट निशांत सिंह की अरब सागर में मिग-29K के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृत्यु हो गई थी. इससे पहले, 23 फरवरी, 2020 और 16 नवंबर, 2019 को दो मिग-29 क्रैश हुए थे. साल 2018 में भी एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज