Raigarh News शहर के नटवर स्कूल स्थित स्वामी आत्मानन्द स्कूल से बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है। जहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 1 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दरअसल नटवर स्कूल मैदान में अग्रसेन सेवा समिति द्वारा विभिन्न प्रोग्रामों का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सजाने के लिए बलून लगाना था। बलून फुलाने का काम मजदूर स्कूल के अंदर स्थित प्रांगण में कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर से बलून फुलाने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। ब्लास्ट के कारण मजदूर का एक पैर कटकर पूरी तरह से अलग हो गया है।
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुँचे। जहां घायल मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेजाया गया। जहां मजदूर का इलाज किया जा रहा है।
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजन के लिए परमिशन दिया गया था। और वह परमिशन एसडीएम के द्वारा हुआ था। स्कूल संचालित था इस दौरान कार्यक्रम के तैयारी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटना हुई है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि स्कूल का कोई बच्चा य स्टाफ घटना में हताहत नही हुआ है। एक मजदूर की घायल होने के सूचना मिली है, सभी बच्चे सुरक्षित है व सभी को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है।
Also Read Tata ने लॉन्च किया जबरदस्त SUV, सनरूफ और कैमरा जैसे फीचर्स
Raigarh News मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि नटवर स्कूल के प्रांगण खाली स्थान में गैस से गुब्बारे भरने वाला व्यक्ति यहां आया हुआ था। और वो गुब्बारे में गैस भर रहा था लेकिन टेक्निकल गलती के कारण विस्फ़ोट हुआ है। जिसके पैर में चोंट आई है। एक पैर ज्यादा चोंटिल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना किस प्रकार से घटित हुई है, सभी तथ्यों का जांच किया जा रहा है।
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu