Fifa World Cup Final फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को फाइनल का महामुकाबला होगा। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मेसी की टीम अर्जेंटीना इस मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के वर्ल्ड कप हिस्ट्री में दो बार यह खिताब जीता है। अर्जेंटीना को 36 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। आखिरी बार टीम ने डिएगो मैराडोना की कप्तानी में 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से अर्जेंटीना इस ट्रॉफी को नहीं उठा सका है। दूसरी तरफ फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता। फ्रांस के पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट के दावेदार हैं।
दोनो टीमों के बीच हेड टू हेड
फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में मिले थे। इन दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। इसी वजह से अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी फ्रांस फाइनल में पहुंचा है। 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना से है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए। इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गई। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वर्ल्ड कप में 5 गोल है। डिफेंस के मामले में फ्रांस इस टूर्नामेंट में थोड़ा कच्चा दिखा। सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ टीम ने पहली क्लीन शीट रखी यानी इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब फ्रांस ने गोल नहीं खाया।
फ्रांस का मजबूत पक्ष
फ्रांस की टीम में स्टार फॉरवर्ड प्लेयर किलियन एम्बाप्पे, ओलिविर जिरूड और एंटोनी ग्रीजमैन हैं, जिन्होंने अपने दम पर फ्रांस को फाइनल तक पहुंचाया है। इस टूर्नामेंट में अब तक फ्रांस की टीम ने 6 मैच में 13 गोल दागे हैं, जिनमें से एम्बाप्पे और जिरूड ने मिलकर 9 गोल किए है। वहीं ग्रीजमैन ने अब तक कोई गोल नहीं किया है, लेकिन उन्होंने तीन असिस्ट किए हैं। वह किसी भी समय मैच पलटने की ताकत रखते हैं।
Also Read Today horoscope: इन राशि वालों को मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल….
कमजोर पक्ष
Fifa World Cup Final फ्रांस का डिफेंस अर्जेंटीना के मुकाबले कमजोर नजर आई हैं। अर्जेंटीना ने इस टूर्नामेंट 3 मैच ऐसे जीते हैं, जिनमें एक भी गोल नहीं खाया है। जबकि फ्रांस टीम इस तरह केवल एक मैच ही जीत पाई है।