रायपुर केमिकल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड मामले में संचालक पर एफआईआर दर्ज

रायपुर : राजधानी के कोटा इलाके की केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले में फैक्ट्री संचालक राकेश आसरा के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थो के रखरखाव में लापरवाही करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर, दुर्ग समेत निजी कंपनी की करीब 15 से ज्यादा दमकल की वाहनों ने करीब 10 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात में आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसपास के घरों को भी चपेट में ले लेती, लेकिन राहत कर्मियों ने की फैक्ट्री को जेसीबी से ढहा दिया। आगजनी की यह पूरा घटना सरस्वती नगर थाना इलाके का है।

उक्त आगजनी की घटना में आसपास के किसी भी घर को नुकसान नही पहुचा है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उक्त आगजनी की घटना पर थाना सरस्वती नगर में धारा 285 के तहत अपराध क्रमांक 75/22 संचालक राकेश आसरा के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त फर्म के संचालकों से घटना के विषय में पूछताछ कार्यवाही जारी है।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज