Firecrackers Banned: दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके मुताबिक, राजधानी में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों की खरीद-फरोख्त और पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है. इस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने एमसीडी कमिश्नर को कहा है कि वे दूसरे राज्यों से आने वाले पटाखों की खेप पर नजर रखें. एमसीडी अधिकारियों ने बताया है कि बॉर्डर एरिया में पटाखों से लदे ट्रकों की संभावित एंट्री की जांच की जाएगी.
पर्यावरण विभाग ने जारी किया सर्कुलर
पर्यावरण विभाग ने ऑर्डर जारी कर बताया है कि विभाग के अधिकारी दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाले पटाखों की खेप की जांच करेंगे. अधिकारियों ने बताया है कि इस संबंध में सभी जोनल डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखा गया है. जिसमें बताया गया है कि बॉर्डर एरिया से दिल्ली में आने वाले पटाखों की खेप ही नहीं, बल्कि स्टोरेज और खरीद-फरोख्त की जांच भी की जाए. इन सब गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए MCD ने टीम बनाई है.
एयर पॉल्युशन होगा कम!
दिल्ली में पटाखों पर बैन होने बावजूद भी इसकी खरीद फरोख्त रुक नहीं रही. हाल ही में पालम गांव पुलिस ने शख्स को छह किलो पटाखे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित वर्मा के रुप मे हुई है जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. शहर में वायु प्रदूषण की समस्या हमेशा से रहती है. खास कर ठण्ड के समय में वायु का स्तर काफी खराब हो जाता है. इन सब समस्या को ध्यान में रखते हुए एयर पॉल्युशन को कम करने के लिए हम सख्त कदम उठाएंगे.
Also Read Vitamin A : बिना नॉनवेज खाए भी मिल सकता है विटामिन ए,आंखों की रोशनी होगी तेज़
पर्यावरण मंत्री पहले ही कर चुके है ट्वीट
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पहले ही इस संबंध में ट्वीट किया था. उन्होंने बताया था कि दिल्ली में एक जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के प्रोडक्शन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगी रहेगी. दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा.