गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, अगर आपका पिछली गर्मी AC ख़राब हो गया है तो ये खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट दे रही है। दरअसल फ्लिपकार्ट ने गर्मी से पहले Flipkart Cooling Days Sale शुरू कर दी है। इस सेल में AC, Fridge Coolers पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी अपफ्रंट डिस्काउंट के अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में आपको AC पर बेहतरीन डील्स मिल जाएंगी। आइए जानते हैं कि इस सेल में कौनसा AC कितने रुपये सस्ता मिल रहा है।
Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
सेल में इस एसी पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। ये एसी आप 51% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत महज 35,900 रुपये रह जाती है। यह AC ऑटो एडजस्ट स्लीप मोड के साथ आता है, जिससे आपका रूम का टेम्परेचर मेनटेन रहता है।
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट सेल में आप इस AC को 46 फीसद डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं डिस्काउंट के बाद आपको ये एसी 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है। इस AC में ऑटो रिस्टार्ट और स्लीप मोड भी दिया गया है।
ONIDA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट पर ये एसी 42 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में उपलब्ध है। ये 3 स्टार BEE रेटिंग 2021 के साथ आता है। कंपनी ने इसमें टर्बो कूलिंग का यूज किया है