Realme GT 2 एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर चलता है. इसमें 6.62 इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 888 चिप से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है. इसकी कीमत 32,499 रुपये है लेकिन Flipkart Sale में ग्राहक इसे सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद पाएंगे जो सभी डिस्काउंट मिलाने के बाद होती है.

Realme 9 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 6.4-inch की FHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर की गई है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इस डिस्प्ले में यूजर्स को Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है. बात करें कैमरे की तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 50MP का 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद ग्राहक बेस मॉडल को 14,999 रुपये से में खरीद पाएंगे.
Also Read होटल मैं दलाल के द्वारा कराया जा राहा था देह का व्यापर, आरोपी गिरफ्तार
Realme 9
Realme 9 में 1000 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें ग्राहकों को 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी की बैटरी के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है. Realme 9 की मौजूदा कीमत 14,499 रुपये है लें इसे Flipkart Sale में12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.