Ganesh Chaturthi गणपति बप्पा को मोदक और दूर्बा बेहद प्रिय है. धर्म-शास्त्रों के मुताबिक इन चीजों के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. वहीं पूजा में गणेश जी को मोदक और दूर्बा का भोग लगाने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इसके अलावा गणपति को मोतीचूर के लड्डू भी बेहद प्रिय हैं. 10 दिनों के दौरान भक्त गणेश जी को सुबह और शाम दोनों समय तरह-तरह की मिठाइयों और पकवानों का भोग लगाते हैं. महिलाएं घर में तरह-तरह के पकवान बनाती है. मोदक भी घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं. इसके लिए विभिन्न फूड वेबसाइट पर मोदक बनाने की रेसिपी उपलब्ध हैं.
Also Read Today Horoscope: 3 राशियों को बड़े नुकसान की आशंका, जानिए कैसा रहेगा दिन
भोग को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
गणेश पर्व के दौरान ध्यान रहे कि भगवान गणेश को सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं. किसी भी चीज में लहसुन-प्याज, तेज मसालों का इस्तेमाल न करें. वैसे तो इस दौरान सभी को सात्विक भोजन करना चाहिए. साथ ही भोग हमेशा नहाने के बाद ही बनाएं. भोग बनाने इसमें इस्तेमाल होने वाले सामग्री और बनाने की प्रक्रिया में शुद्धता-पवित्रता का पूरा ध्यान रखें. भोग बनाते समय मन सकारात्मक रहे. किसी के बारे में बुरा न सोचें और पूरे भक्ति भाव से भगवान गणेश को भोग अर्पित करें.
1 thought on “Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी मे लगाएं इन चीजों का भोग, वरना अधूरी रह जाएगी आराधना”
Comments are closed.