Gang Rape: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां सीतामढ़ी में नगर थाना क्षेत्र में सामूहिक विश्वकर्मा जैसे एक सर्वनाम कांत सामने आया है बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय विधवा महिला को दो बदमाशों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया है महिला रविवार की रात को अपने घर में सो रही थी तभी तो बदमाश घर में घुस आए और वहां प्रीत को चाकू की नोक पर खेत पर ले गए उसके बाद में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला सीतामढ़ी के नगर थाने क्षेत्र में गांव की रहने वाली थी उसके पति का निधन हो चुका है तब रविवार की रात काम कर सोने चली गई कुछ देर बाद भैरव को ठीक गांव के दो युवक मसीर व छोटू खिड़की के सहारे घर में घुस आए उनके पास एक चाकू था
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
महिला ने घर में किसी के घुसने की आवाज सुनी तो वह डर गई उसने मसीरवा छोटू को देखा तो चिल्लाने की कोशिश की इस दौरान मसीर व छोटू ने चाकू दिखा करके पीड़िता को धमकाया उन्होंने कहा कि यदि वह चिल्लाई तो जान से मार देंगे दोनों पीड़िता को खेत पर लेकर गए वहां सुनसान जगह देखकर कि पीड़िता के साथ में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता सोमवार की सुबह इसकी जानकारी गांव वालों को दी गांववालों ने नगर थाना पुलिस में ही स्वामी की शिकायत की थाना अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंच गए उन्होंने कहा कि बहुत ही चलते जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया
यह भी पढिये:-Bilaspur High Court: इलाज देरी के लिए मुआवजा देने की आदेश सरकार देगी 2 लाख रेलवे 1 लाख