Goa News: गोवा, 29 जुलाई गोवा के मशहूर Lotus Thai SPA में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्पा प्रबंधन ने ग्राहकों से एडवांस में पैसे लेकर न तो उचित सेवा दी और न ही पैसे वापस किए।
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पहले से ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट किया था, लेकिन मौके पर पहुंचने पर उन्हें टाल-मटोल किया गया या सीधे तौर पर सेवा देने से इनकार कर दिया गया।
ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर स्पा स्टाफ का रवैया बेहद अभद्र था और पैसे लौटाने की कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई।
इस मामले में पुलिस से शिकायत की तैयारी की जा रही है, वहीं स्थानीय प्रशासन से भी जांच की मांग उठी है।
पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पीड़ितों का कहना है कि पहले उनसे काउंटर पर पैसे लिए जाते हैं उसके बाद उन्हें ऊपर मसाज के लिए भेजा जाता है। पैसे लेने के बाद ऊपर पहुंचते ही सेनीटाइज करने और सिक्योरिटी के नाम पर एक हजार से 1200 रुपए की डिमांड की जाती है। पैसे देने पर ही मसाज मिलने की बात कहते हुए ग्राहक पर दबाव बनाया जाता है। पीड़ितों के मुताबिक स्पा सेंटर संचालक के पास ना तो प्रोफेशनल मसाजर हैं नहीं इनका व्यवहार ग्राहकों के प्रति सरल और सौम्य है। जिस तरीके से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है उसे न सिर्फ पर्यटकों के मन में गोवा टूरिज्म के प्रति नकारात्मक छवि बन रही है बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। पीड़ितों का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग से भी की जाएगी।