सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, सोना 1,234 रुपये हुआ सस्ता, जानें चांदी का रेट

Gold and Silver Price Update: इस सप्ताह सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में यानी 9 मई को सोने की कीमत 51,699 रुपये थी जोकि सप्ताह के अंत तक यानी 14 मई तक 50,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है. यानी इस सप्ताह सोने के दाम में कुल 1,234 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

यही नहीं चांदी के दाम भी सप्ताह के अंत तक 3246 रुपये तक कम हो गए हैं. बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में चांदी की कीमत 62,352 रुपये थी जोकि सप्ताह के अंत तक 59,106 रुपये पहुंच चुकी है.

1- 24 कैरेट- 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम
2- 23 कैरेट- 50,263 रुपये प्रति 10 ग्राम
3- 22 कैरेट- 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम
4- 18 कैरेट- 37,849 रुपये प्रति 10 ग्राम

अगर आप घर बैठे सोने और चांदी का भाव पता करना चाहता है तो आप अपने स्मार्टफोन की मदद से यह कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा.

इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा जहां आपको सोने और चांदी के वर्तमान दाम की जानकारी दे दी जाएगी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्ट एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक सोने में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है. वहीं इस साल सोने का भाव 55,000 रुपये के आंकड़े को पार भी कर सकता है. ऐसे में अगर कोई सोने में निवेश करना चाहता है तो यह बढ़िया मौका है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज