गोल्ड की कीमतों हो रही बढ़ोतरी से जल्द ही बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बन सकता है. शुक्रवार को भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर सोने में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज भी सोने के भाव में 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी का भाव भी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
MCX पर कीमतों में आई तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 55368 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा है. वहीं, कल गोल्ड 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोना अपने ऑल टाइम हाई को टच करके एक बरा फिर से नया रिकॉर्ड लेवल बनाएगा.
चांदी हुई महंगी
चांदी की कीमतों में भी आज बढ़त जारी है. सिल्वर का भाव 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 68370 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 1168 रुपये फिसलकर 68,150 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में रही नरमी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. सोने का हाजिर भाव 0.83 फीसदी फिसलकर 1,836.66 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 1.83 फीसदी लुढ़क कर 23.37 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी का ट्रेंड जारी है. डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिल रहा है, जिस वजह से कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. साल 2023 में गोल्ड निवेशकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर 2023 तक सोने का भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक बढ़ सकता है.