Gold Price Today: गोल्ड-सिल्वर हो गया सस्ता, जानिए आज का लेटेस्ट रेट…

एक द‍िन पहले जबरदस्‍त तेजी दर्ज करने वाले सोने और चांदी में शुक्रवार को भारी ग‍िरावट दर्ज की गई. गुरुवार की तेजी देखकर एक समय तो ऐसा लग रहा था क‍ि सोना जल्‍द ही 60 हजार के स्‍तर पर पहुंच जाएगा. लेक‍िन आज फ‍िर ग‍िरकर यह 58,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गया है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई लेक‍िन सर्राफा बाजार में इसे ग‍िरकर कारोबार करते हुए देखा गया.

सोने और चांदी में और तेजी की संभावना

 

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 157 रुपये की तेजी के साथ 57852 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रही है. चांदी में भी उठा-पटक का दौर जारी रहा, लगभग इसी समय यह 70557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर देखी गई. इससे पहले बुधवार के सेशन में सोने और चांदी में जबरदस्‍त तेजी आई थी. सोना 57695 रुपये पर और चांदी 70204 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमत में और तेजी की संभावना है

.सर्राफा बाजार का हाल

 

Gold-Silver Price Todayशुक्रवार के सेशन में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की ही कीमत में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 58013 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और और चांदी 69745 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 57781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 53139 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 43509 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को सोना 58882 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था.

Scroll to Top