Gold Price Today: तीसरे द‍िन चढ़कर नए र‍िकॉर्ड पर पहुंचा सोना-चांदी, जानिए आज का लेटेस्ट रेट….

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी का स‍िलस‍िला जारी है. नवंबर के महीने में 2600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम चढ़ने वाला सोना द‍िसंबर में अब तक 1500 रुपये से ज्‍यादा चढ़ चुका है. इसी तरह चांदी में 5000 रुपये से ज्‍यादा की तेजी द‍िसंबर के 20 द‍िनों में आ चुकी है. यह लगातार तीसरा द‍िन है जब सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में बुधवार को भी तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया. सोने और चांदी की कीमत नए र‍िकॉर्ड पर पहुंच गई हैं.

70 हजार के करीब पहुंची चांदी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे चांदी 42 रुपये की तेजी के साथ 69684 रुपये पर और सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 54898 रुपये पर देखा गया. इससे पहले सेशन में सोना 54898 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69642 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. इस साल सोना और चांदी का यह र‍िकॉर्ड लेवल है. हालांक‍ि अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना अपने हाई से दूर चल रहा है.

सर्राफा बाजार में जबरदस्‍त तेजी
सर्राफा बाजार में बुधवार को दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए सर्राफा बाजार में बुधवार को भी तेजी आई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत सोना 200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी के साथ 54704 रुपये पर पहुंच गया. चांदी के भाव में जबरदस्‍त तेजी देखी गई और यह 600 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 68471 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 54485 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 50109 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 41028 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

 

Also Read दुर्ग जिले में आज मेगा रोजगार मेले का आयोजन, 70 से अधिक कंपनी लेंगी इंटरव्यू…

 

Gold-Silver Price हालांक‍ि इस समय सोने का जो स्‍तर चल रहा है वह भी सालभर में र‍िकॉर्ड स्‍तर के नजदीक है. सर्राफा बाजार में 14 द‍िसंबर 2022 को सोना 500 रुपये चढ़कर 54462 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद अब 21 द‍िसंबर का रेट 54704 रुपये है. यह रेट करीब एक साल बाद आया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज