Gold-Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं के दाम में कमी आने से घरेलू बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले दिनों सोना की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज किए जाने के बाद इसमें उठा-पटक का दौर बना हुआ है. दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया भी निचले स्तर पर है. दिवाली और धनतेरस से पहले मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख देखा गया.

MCX पर नीचे आया सोना-चांदी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 131 रुपये की गिरावट के साथ 50892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार के सेशन में यह 51023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी 514 रुपये की गिरावट के साथ 58588 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले इसकी क्लोजिंग 59102 रुपये किलो पर हुई थी.
पिछले दिनों 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सोना
कुछ दिन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोना 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया था. हालांकि इसके बाद सोने की कीमत में तेजी आई है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 349 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रति किलो गिरकर 57881 रुपये पर पहुंच गई.
Gold-Silver Price Today इससे पहले सेशन में सोना 51120 रुपये और चांदी 58949 रुपये पर बंद हुई थी. https://ibjarates.com के अनुसार 23 कैरेट सोने का रेट मंगलवार को 50568 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46506 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 38078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.