Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तोड़ ग‍िरावट के बाद अब क्‍या है सोने की कीमत? जानिए कितना प्राइस

Gold-Silver Price Today: महंगाई के रुख में नरमी लाने ल‍िए अमेर‍िकी फेड र‍िजर्व ने बुधवार को ब्‍याज दर में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की है. इसके बाद इंटरनेशनल और डोमेस्‍ट‍िक लेवल पर बुलियन मार्केट में तेजी आई है. प‍िछले द‍िनों डॉलर के मुकाबले रुपया ग‍िरकर सात महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया था. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में तेजी दर्ज की गई.

Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तोड़ ग‍िरावट के बाद अब क्‍या है सोने की कीमत?  जानिए कितना प्राइस
Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तोड़ ग‍िरावट के बाद अब क्‍या है सोने की कीमत? जानिए कितना प्राइस

 

गोल्ड फ्यूचर के रेट में 77 रुपये की तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 77 रुपये की तेजी के साथ 49520 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले बुधवार के सेशन में यह 49443 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 57398 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. प‍िछली क्‍लोज‍िंग इसकी 57298 रुपये पर हुई थी.

 

सोना सात महीने के न‍िचले स्‍तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोना सात महीने के न‍िचले स्‍तर पर देखा गया था. डॉलर इंडेक्स में तेजी और बॉन्ड यील्ड में उछाल से सोने की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में मामूली तेजी दर्ज की गई. इसके बावजूद सोना 50 हजार रुपये से नीचे चल रहा है. इससे पहले फ‍रवरी 2022 में सोना 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था.

 

Also Read।   क्या आपको पता है हमारी जिंदगी को आसान बनाने में है Ratan Tata का बड़ा हाथ? जानें कैसे

 

Gold-Silver Price Today  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 48 रुपये की तेजी देखी गई और यह 49654 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 97 रुपये चढ़कर 56764 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 49606 रुपये और चांदी 56667 रुपये पर बंद हुई थी.

Scroll to Top